India were all out for 244 in the first innings of the pink-ball Test against Australia in Adelaide. After resuming innings at 233 for 6, they lost four wickets for 11 runs. In fact, India lost seven wickets for 56 runs starting with Virat Kohli’s run-out engineered by a poor judgement call from vice-captain Ajinkya Rahane. Pat Cummins (3-48) removed Ravichandran Ashwin (15) caught behind with the third ball of the day and Wriddhiman Saha (9) departed in similar fashion in the next over after offering a poor shot to a Starc delivery.
टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. महज 56 रन के भीतर ही भारत के सात विकेट. जहाँ, एक बार टीम इंडिया 400 प्लस का स्कोर देख रही थी. वहीँ, विराट कोहली के जाने के बाद सभी आए और गए. सिर्फ कोहली के गिरने के बाद भारत ने सात विकेट महज 56 रनों के भीतर गंवा दिए. लिहाजा, भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 244 रन ही बना पाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे. दूसरे दिन महज 11 रन जोड़कर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के आखिरी 4 बल्लेबाज महज 11 रन ही जोड़ पाए. भारतीय टीम दिन का पहला घंटा भी नहीं झेल पाई और 244 रन पर ढेर हो गई.
#TeamIndia #MitchellStarc #Adelaide